Advertisement
02 September 2019

जीडीपी के बाद मोदी सरकार को जीएसटी में भी झटका, 6 महीने के निचले स्तर पर कलेक्शन

File Photo

देश का सकल माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह अगस्त में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे 98,202 करोड़ रुपये रहा। सकल जीएसटी संग्रह जुलाई में 1.02 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि पिछले साल अगस्त के 93,960 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह के मुकाबले यह 4.5 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि अगस्त का जीएसटी कलेक्शन छह महीने के सबसे निचले स्तर पर है। 

जीएसटी कलेक्शन में दूसरी बार गिरावट

चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे आया है। इससे पहले जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय के बयान के मुताबिक अगस्त में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 17,733 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 24,239 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) संग्रह 48,958 करोड़ रुपये रहा। इसमें 24,818 करोड़ रुपये का आयात संग्रह शामिल है।

Advertisement

वहीं, विभाग के मुताबिक जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2019 तक कुल 75.80 लाख लोगों ने जीएसटीआर 3बी के तहत रिटर्न भरा है, जिससे केंद्र सरकार को करीब 40 हजार करोड़ रुपये राजस्व मिला है।

पिछले अगस्त की तुलना में 4.51 प्रतिशत का इजाफा

 वस्तुओं और सेवा के ऊपर लगने वाले कर के दो हिस्से होते हैं, जिनमें से एक हिस्सा केंद्र और दूसरा राज्य सरकार के पास जाता है। इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में कुल 93,960 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था। पिछले साल के अगस्त महीने की तुलना में इस साल जीएसटी कलेक्शन में 4.51 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जीडीपी के मोर्चे पर भी लगा बड़ा झटका

बता दें कि आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को जीएसटी से पहले जीडीपी का झटका लगा। देश की विकास दर में गिरावट दर्ज हुई है। पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई। अगर सालाना आधार पर तुलना करें तो करीब 3 फीसदी की गिरावट है। एक साल पहले इसी तिमाही में जीडीपी की दर 8 फीसदी थी। अब जीडीपी के बाद जीएसटी के कलेक्शन में गिरावट आना भी बड़ा झटका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST collections, dip below, Rs 1 lakh crore, Rs 98202 cr, in August
OUTLOOK 02 September, 2019
Advertisement