Advertisement
27 December 2017

घटा जीएसटी कलेक्शन, पिछले महीने के मुकाबले 2538 करोड़ रुपये की गिरावट

FILE PHOTO

नवंबर में लगातार दूसरे महीने भी जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। इस महीने जीएसटी कलेक्शन घटकर सिर्फ 80,808 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले महीने (अक्टूबर) में कलेक्शन करीब 83 हजार करोड़ रुपए था।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि 25 दिसंबर 2017 तक दिसंबर महीने में 80,808 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। इससे पहले नवंबर में भी 27 नवंबर तक दर्ज रिटर्न्स से 83,346 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। यानी पिछले महीने की तुलना में लगभग 2538 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

जारी आकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2017 में जीएसटी के तहत 80,808 करोड़ रुपये, सीजीएसटी के तहत 13,089 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के तहत 18,650 करोड़ रुपये, आईजीएसटी के तहत 41,270 करोड़ रुपये और कम्पनसेशन सेस के तहत 7,798 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST collections, dip, Nov to Rs 80, 808 cr, Rs 2202 crore less than last month
OUTLOOK 27 December, 2017
Advertisement