Advertisement
18 January 2018

GST काउंसिल बैठक: 29 चीजों पर कम होगा टैक्स, पेट्रोलियम पदार्थों पर फैसला अगली बैठक में संभव

ani

जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स रेट में कई बार उतार-चढ़ाव भरे नियमों के क्रम में एक और फैसला लिया गया है।

बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 29 चीजों के टैक्स रेट में बदलाव करने का फैसला लिया है जबकि सर्विस की 53 कैटेगरी में टैक्स रेट घटेगा।

जेटली ने कहा, 'मीटिंग में रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर चर्चा हुई। नंदन निलेकणी ने इस प्रेजेंटेशन दिया।'

Advertisement

जेटली ने बताया कि ये टैक्स रेट 25 जनवरी से लागू होंगे।

पेट्रोलियम पदार्थों के बारे में जेटली ने कहा कि इस पर आज चर्चा नहीं हुई लेकिन संभव है कि अगली बैठक में इस पर चर्चा हो।

 सुनिए, वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 29 handicrafts, 0% slab, 49 items, GST, 49 items
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement