Advertisement
15 November 2017

जीएसटी की नई दरें आज से लागू, जानें क्या-क्या हुआ सस्ता

File Photo

बुधवार यानी आज से रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी क्योंकि आज से ही देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी। पिछले दिनों गुवाहटी में हुई दो दिवसीय जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुल 211 वस्तुओं की जीएसटी दरों में बदलाव किया गया था। 

गुवाहाटी में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया था कि 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया जाए। जीएसटी की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी और ऐसा माना जा रहा है कि इससे महंगाई में काफी कमी आ जाएगी।

नॉन एसी होटल्स पर 5 प्रतिशत जीएसटी

Advertisement

परिषद ने बैठक में सभी तरह के एसी और नॉन एसी होटल्स में खाने पर लगने वाले जीएसटी को 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद इन होटल्स में खाना आपको काफी सस्ता पड़ेगा।

अब इन पर लगेगा 12 प्रतिशत जीएसटी

1 हजार से ज्यादा के कपड़ों, फ्रोजन मीट, बटर, चीज, घी, पैकेज्ड मेवे, सॉसेज, फ्रूट ज्यूस, नमकीन, आयुर्वेदिक दवाईयां, टूथ पावडर, अगरबत्ती, कलरिंग बुक, छाते, सिलाई मशीन, सेलफोन, सभी तरह के डाइग्नोस्टिक किट, चम्मच, कांटे, चेस बोर्ड, केरम बोर्ड, किचनवेयर्स, टैक्सटाइल आदि पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

इन चीजों लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी

परिषद ने 178 चीजों को 28 प्रतिशत जीएसटी के दायरे से बाहर किया है। इनमें कुछ चीजों पर आज से 18 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा। इन चीजों में चॉकलेट, डिटर्जेंट, शैंपू, हेयर क्रीम, मेंहदी, डियोड्रेंट, पंखे, पंप, लैंप, सेनेटरी वेयर्स, मार्बल, ग्रेनाइट, ग्लास, वायर, केबल, इलेक्ट्रिक बोर्ड, फर्नीचर, आग बुझाने वाले यंत्र, रबर ट्यूब, सभी तरह के संगीत उपकरण और उनके पार्ट्स, कलाई घड़ी, घड़ी और वॉच केस एवं उससे जुड़े सामान, ऑफिस, डेस्क इक्विपमेंट, सीमेंट, कंक्रीट और कृतिम पत्थर से बने सामान, कृत्रिम फूल, पत्ते, फल, वसा और तेल पाउडर, 500 रुपए से ज्यादा के जूते, सॉफ्टवेयर, जैम, सॉस, सूप, आईसक्रीम,कैमरा, एल्युमिनियम फॉइल आदि शामिल हैं।

इन 50 चीजों पर लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी

28 प्रतिशत वाले स्लैब में अब 228 वस्तुएं नहीं सिर्फ 50 वस्तुएं ही रह गई हैं। इसमें अब पान मसाला, सॉफ्ट ड्रिंक, तंबाकू, सिगरेट, सीमेंट, पेंट, एयर कंडीशनर, परफ्यूम, वैक्यूम क्लीनर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कार, दोपहिया वाहन और विमान इस स्लैब में रहेंगे। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST, New rates, applicable, today
OUTLOOK 15 November, 2017
Advertisement