नोटबंदी की तरह अव्यवस्था फैलाएगा जीएसटी: ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उसी तरह की दिक्कतें सामने आएंगी जिस तरह कि नोटबंदी के बाद लोगों को झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें नहीं पता जीएसटी को किस हद तक व्यवस्थित ढंग से लागू किया जा रहा है।
अवैसी ने कहा, "सरकार इसे लागू करने के लिए उतावली है। मैं कह सकता हूं कि जीएसटी को लागू करने के बाद भी उसी तरह की अव्यवस्था देखने को मिलेगी जैसी नोटबंदी के बाद हुई थी। क्योंकि सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी नहीं की है, और सरकार इसे जल्दी से जल्दी थोप रही है, इसलिए अव्यवस्था फैलेगी।” ओवैसी ने कहा कि आर्थिक और कर विशेषज्ञों ने जीएसटी को लेकर काफी चिंता जताई है।
गौरतलब है कि आज यानी 30 जून आधी रात से जीएसटी लागू हो जाएगा। सरकार ने जीएसटी को लागू करने के लिए आधी रात को संसद का शीतकालीन सत्र बुलाया है। हालांकि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस विशेष सत्र का बहिष्कार किया है।