Advertisement
10 October 2017

गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितने घटे दाम

File Photo

गुजरात सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल को 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को VAT दर कम करने की अपील करने के बाद अब ज्यादातर राज्य पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का ऐलान कर रहे हैं। दोनों ही राज्यों में नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।

 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम विजय रूपाणी ने प्रेस कॉन्फेंस करके राज्य में पेट्रोल-डीजल पर VAT में 4 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। गुजरात में पेट्रोल 2 रुपये 93 पैसे और डीजल 2 रुपये 72 पैसे सस्ता हो जाएगा। 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद अब पेट्रोल 67.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।  

Advertisement

 


केंद्र सरकार की अपील के बाद गुजरात के बाद महाराष्ट्र अब दूसरा राज्य है जिसने वैट घटाकर बढ़ते दामों से जनता को राहत दी है। इससे पहले केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से दबाव में आने के बाद एक्साइड ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, reduces, VAT, petrol and diesel, 4%
OUTLOOK 10 October, 2017
Advertisement