Advertisement
19 October 2018

सेंसेक्स 464 और निफ्टी 149 अंक गिरकर बंद

ट्रेड वॉर से चिंतित निवेशकों ने गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली की है। इन्हीं संकेतों का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स 464 अंक और निफ्टी 149 अंक गिरकर बंद हुआ है।

शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 464 अंक गिरकर 34,316 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 149 की गिरावट के साथ 10303 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले आज सेंसेक्स ने 478.04 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस गिरावट के साथ यह 34301.54 के स्तर पर खुला। निफ्टी की बात करें तो यह भी 127.70 अंक गिरा। इस गिरावट के साथ यह 10325.30 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा गिरकर 73.60 के स्तर पर खुला।

Advertisement

शुरुआती कारोबार में इंफ्राटेल, गेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं। दूसरी ओर, इंडियाबुल्स हाउसिंग लिमिटेड के शेयर 5.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारेाबार कर रहे हैं। इसके अलावा रिलायंस, एचसीएलटेक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट रही।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार बंद था। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हैथवे लिमिटेड और डेन नेटवर्क्स में निवेश करने की घोषणा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Heavyweight shares, drag, market down, sensex, cracks 400 points, updates
OUTLOOK 19 October, 2018
Advertisement