इस सप्ताह के अंत तक यस बैंक के प्रतिबंध हटने की संभावनाः प्रशासक
संकटग्रस्त यस बैंक का मोरेटोरियम यानी प्रतिबंध इस सप्ताह के अंत तक हटने की संभावना है। आरबीआइ द्वारा नियुक्त बैंक के प्रशासक प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी है।
धन निकासी पर रोक हटेगी
कुमार ने बताया कि यस बैंक के बारे में भारतीय स्टेट बैंक के प्रस्ताव को भारतीय रिजर्व बैंक से मिल सकती है। इस मंजूरी के साथ ही बैंक से धन निकासी सहित लगाए गए सभी प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं।
विश्वास बहाली सबसे बड़ी प्राथमिकता
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधों में राहत बैंक की पूंजी बढ़ाने की योजना पर निर्भर नहीं होगी। हालांकि एसबीआइ के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर प्रशांत कुमार ने कहा कि यस बैंक पूंजी जुटाने के लिए प्रयास जारी रखेगा। जमाकर्ताओं का विश्वास बहाल करने के अलावा पूंजी जुटाना बैंक की सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं।
बैंक में ग्राहकों के दो लाख करोड़ से ज्यादा जमा
यस बैंक की कुल 2.09 लाख करोड़ रुपये की जमाराशियां हैं। पूंजी जुटाने में नाकाम रहने पर आरबीआइ ने गुरुवार को बैंक पर मोरेटोरियम लगाया था। आरबीआइ ने बैंक के निदेशक बोर्ड को हटाकर कुमार को प्रशासक नियुक्त किया था।