Advertisement
18 December 2019

फॉर्च्यून इंडिया 500 सूची में इफको 10 पायदान के सुधार के साथ 58वें स्थान पर

देश के सहकारी क्षेत्र के सबसे बड़े संगठनों में शुमार इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लि.) ने इस साल की फॉर्च्यून इंडिया 500 की सूची 58वां स्थान हासिल किया है। इफको पिछले साल इस सूची में 68वें स्थान पर थी। इफको फर्टिलाइजर और एग्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में मुख्य तौर पर काम करती है।

कारोबारी में बढ़ोतरी

वर्ष 1967 में स्थापित इफको का राजस्व पिछले साल के मुकाबले इस साल 27.14 फीसदी बढ़कर 29,696.79 करोड़ रुपये हो गया। उसकी नेट ऑपरेटिंग इनकम भी 33.98 फीसदी बढ़कर 27,851.74 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि उसका मुनाफा 10.20 फीसदी घटकर 841.58 करोड़ रुपये रह गया। सहकारी क्षेत्र की इस कंपनी की नेटवर्थ 11.06 फीसदी बढ़कर 10,057.74 करोड़ रुपये हो गई।

Advertisement

सबसे बड़ा सहकारी संगठन

देश के कई राज्यों में सक्रिय इफको मुख्य तौर पर फर्टिलाइज का उत्पादन करती है। 35,000 सदस्यों के साथ इफ्को प्रति व्यक्ति टर्नओवर के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ी कोऑपरेटिव संगठन है। देश में यूरिया में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी 19 फीसदी है जबकि कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर के मामले में 29 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IFFCO, Fortune India 500, Agrochem, Nitrogen, fertilizer, cooperative society
OUTLOOK 18 December, 2019
Advertisement