Advertisement
08 December 2016

नोटबंदी का प्रभाव: दुपहिया, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री गिरी

गूगल

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार नवंबर में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री बढ़कर 2,40,979 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने में 2,36,664 वाहन थी। सियाम ने कहा कि इस दौरान घरेलू बाजार में कार बिक्री ।,73,606 वाहन रही है जो पिछले साल इसी अवधि में ।,73,111 वाहन थी। हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस अवधि में 11.58 प्रतिशत घटकर 45,773 वाहन रही है। इसी दौरान सभी श्रेणियों में मिलाकर वाहनों की बिक्री 5.48 प्रतिशत गिरकर 15,63,665 वाहन रही जो नवंबर 2015 में 16,54,407 वाहन थी। सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, अक्तूबर में त्यौहारी मौसम के चलते डीलरों के पास कम सामान होने की वजह से कंपनियां नवंबर में उन्हें अच्छे से आपूर्ति कर सकीं, इसलिए थोक स्तर पर इसका प्रभाव पता नहीं चल पाएगा। माथुर ने कहा कि यात्री वाहनों की करीब 85 प्रतिशत खरीद वित्तपोषण सुविधा के माध्यम से होती है तो लोग अभी खरीददारी कम कर रहे हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नोटबंदी का प्रभाव स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है जहां नकदी एक अहम किरदार अदा करती है और दुपहिया वाहनों की बिक्री पर इसका स्पष्ट प्रभाव दिख रहा है।

हालांकि पिछले महीने यूटिलिटी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 10.01 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। अप्रैल से नवंबर की अवधि में सभी श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 12.5 प्रतिशत बढ़कर ।,54,20,035 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में ।,37,07,157 इकाई थी। दुपहिया वाहनों की श्रेणी में सियाम के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2016 में मोटरसाइकिल की बिक्री 10.21 प्रतिशत गिरकर 7,78,178 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 8,66,696 इकाई थी। नवंबर 2016 में दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 5.85 प्रतिशत गिरकर 12,43,251 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 13,20,552 वाहन थी। दुपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर में 4,14,709 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 4,71,881 वाहनों की बिक्री से 12.11 प्रतिशत कम है। उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री इस महीने में ।,39,765 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में उसकी ।,52,663 वाहनों की बिक्री से 8.44 प्रतिशत कम है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की नवंबर में कार बिक्री 8.14 प्रतिशत बढ़कर 96767 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 89479 इकाई थी। मारूति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू कार बिक्री में नवंबर 12.83 प्रतिशत घटकर 32923 इकाई रही जबकि नवंबर 2015 में यह 37771 इकाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, बिक्री, घरेलू यात्री वाहन, वाहन बिक्री, दुपहिया वाहन, वाणिज्यिक वाहन, गिरावट, सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स, सियाम, घरेलू बाजार, Demonetization, Domestic Public Transport, Vehicle sale, Two Wheeler, Commercial Vehicle, Decrease, Society Of Ind
OUTLOOK 08 December, 2016
Advertisement