Advertisement
11 June 2020

60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, लगातार पांचवे दिन बढ़े तेल के दाम

FILE PHOTO

लगातार पांचवें दिन गुरुवार को भी पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.40 रुपये से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल की कीमत 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22 रुपये प्रति लीटर हो गई।

दरअसल, सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने रविवार से तेल की कीमतों में किए जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 82 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया था, तब से ही तेल की कीमतों में तेजी आ रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 11 जून 2020 को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इन दामों में मिल रहा पेट्रोल-डीजल

शहर

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली

74

72.22

मुंबई

80.98

70.92

चेन्नई

77.96

70.64

कोलकाता

75.94

68.17

Advertisement


बढ़ाई गई थी एक्साइज ड्यूटी

छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने से कंपनियों के जो लाभ हुआ उन्होंने इससे सरकार द्वारा बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 5th Straight, Daily Rise, Petrol, Diesel, Prices Hiked, By 60 Paise/litre
OUTLOOK 11 June, 2020
Advertisement