Advertisement
30 July 2020

टैक्सपेयर्स को राहत, आईटीआर भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे फाइल

FILE PHOTO

देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अब आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब टैक्स भरने के लिए आपके पास 30 सितंबर तक का समय है।

आयकर विभाग ने किया ट्वीट

इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। विभाग ने ट्वीट में लिखा कि 'कोविड महामारी की लजह से बढ़ी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। सीबीडीटी ने वर्ष 2018-19 (2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 तक कर दी है।'

Advertisement

अब तक तीन बार बढ़ चुकी है डेडलाइन

बता दें इससे पहले भी दो बार आईटीआर दाखिल करने की तारीख को बढ़ाया जा चुका है। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक आईटीआर फाइल करना था। इसके बाद बढ़ाकर इसे 30 जून 2020 कर दिया। फिर इसे बढ़ाकर 31 जुलाई आखिरी तारीख की गई और अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टैक्सपेयर्स, राहत, आईटीआर, आखिरी तारीख, 30 सितंबर, फाइल, Income Tax Return, Filing, Deadline, FY’19, Extended By, Two Months, September 30
OUTLOOK 30 July, 2020
Advertisement