Advertisement
04 August 2021

इनकम टैक्स: सीबीडीटी ने बढ़ाई ई-फाइलिंग की समय सीमा, जानें कितनी मिली राहत

FILE PHOTO

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इनकम टैक्स रिटर्न की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ा दी है। इस संबंध में सीबीडीटी ने एक सर्कुलर जारी किया। इनकम टैक्स फॉर्म की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए आयकर अधिनियम, 1961 के तहत कुछ फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की गई है।

इसकी वजह इनकम टैक्स पोर्टल http://incometax.gov.in/ पर टैक्सपयर्स के सामने आ रही मुश्किलें हैं। सीबीडीटी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टैक्सपेयर्स अब फॉर्म 15CC को 31 अगस्त तक दाखिल कर सकते हैं।

सीबीडीटी ने इन फॉर्मों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल करने में टैक्सपेयर्स के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए टैक्स दाखिल करने की तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है। सीबीडीटी ने पहले फैसला किया था कि टैक्सपेयर्स ऑथराइज्ड डीलर्स को मैनुअल फॉर्मेट में फॉर्म 15CA/15CB 15 अगस्त 2021 तक सब्मिट कर सकते थे।

Advertisement

सीबीडीटी ने आगे कहा कि अब इस तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 करने का फैसला किया गया है। इसलिए, अब टैक्सपेयर्स इन फॉर्म को ऑथराइज्ड डीलर्स को मैनुअल फॉर्मेट में 31 अगस्त 2021 तक जमा कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के मुताबिक, फॉर्म 15CA और 15CB को इलेक्ट्रॉनिक तौर पर फाइलिंग करना होता है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए फॉर्म नंबर वन में इक्वलाइजेशन लेवी स्टेटमेंट, जिसे 30 जून, 2021 को या उससे पहले दाखिल करना आवश्यक था, उसको 31 अगस्त, 2021 तक बढ़ा दिया गया है। इनके अलावा, सीबीडीटी ने कुछ अन्य फॉर्मों की ई-फाइलिंग के दौरान आ रही परेशानियों को देखते हुए कुछ अन्य फॉर्म भरने की समय सीमा भी बढ़ा दी है। फॉर्म II SWF को भी 31 जुलाई, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के नए पोर्टल पर आने वाली दिक्कतों की वजह से टैक्सपेयर की परेशानी बढ़ गई है। नए पोर्टल पर टैक्स फाइलिंग में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लिहाजा आईटीआर फाइलिंग में देरी हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Income Tax Return, Govt Extends, Deadline, Announces, Further Relaxations, E-filing of ITR
OUTLOOK 04 August, 2021
Advertisement