04 December 2016
देश में आया 300 अरब डालर का एफडीआई
अप्रैल 2000 से सितंबर 2016 के बीच भारत में मॉरीशस के रास्ते 101.76 अरब डॉलर का एफडीआई आया है। इस अवधि में कुल एफडीआई 310.26 अरब डॉलर हुआ है।
औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) देश में 21.62 अरब डॉलर का एफडीआई हुआ है।
भाषा