देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.15 करोड़ डॉलर घटा, RBI ने जारी किए आंकड़े
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह 9.15 करोड़ डॉलर घट गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आंकड़े जारी कर ये जानकारी दी है।
आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, पांच अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 399.60 अरब डॉलर रह गया था, जबकि उससे पिछले सप्ताह 28 सितंबर को विदेशी मुद्रा भंडार 400.52 अरब डॉलर था।
1.01 अरब डॉलर की आई गिरावट
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की पॉजीशन शामिल हैं। एफसीए आलोच्य सप्ताह में 1.01 अरब डॉलर घटकर 375.23 अरब डॉलर रह गया।
426.03 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था
विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 426.03 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट बनी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 10.73 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.450 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकारी का मूल्य भी 43 लाख डॉलर कम होकर 1.466 अरब डॉलर रह गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में आरबीआई की भंडार स्थिति भी 72 लाख डॉलर गिरकर 2.460 अरब डॉलर रह गई।