Advertisement
14 June 2017

थोक महंगाई 5 महीने में सबसे कम, कृषि उत्पादों की कीमतें धराशायी

Demo Pic

आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 1.6 फीसदी से घटकर निगेटिव में चली गई है। अब खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर -2.17 फीसदी पर रह गई है। गौरतलब है कि अप्रैल माह में जहां अनाज की महंगाई दर 6.88 फीसदी थी अब वह घटकर 4.15 हो गई है। गेंहू की महंगाई दर 6.09 फीसदी से 2.23 फीसदी हो गई है। जबकि दालों की थोक कीमतें -13.64 से घटकर -19.73 फीसदी तक पहुंच गई है।

सब्जियां हुई सस्ती

सबसे ज्यादा कमी सब्जियों की महंगाई दर पर दिख रही है। अप्रैल माह के मुकाबले मई में सब्जियों की महंगाई दर -7.79 से घटकर -18.51 हो गई है, आलू की महंगाई दर -40.97 फीसदी  से -44.36 पर पहुंच गई है। वहीं प्याज की महंगाई दर -12.47 फीसदी  से -12.86 प्रतिशत पर है। इस दौरान फल भी 0.07 प्रतिशत के मुकाबले -0.73 प्रतिशत हो गई है।

Advertisement

अन्य उत्पादों पर भी पड़ा असर

गौरतलब है कि  खाद्य अथवा कृषि उत्पादों के अलावा दूसरे उत्पादों पर इस तरह की कमी नहीं देखी गई है। फ्यूल एंड पॉवर की थोक महंगाई दर अप्रैल माह के 18.69 प्रतिशत के मुकाबले मई में 11.69 प्रतिशत पर है। पेट्रोल की दर भी 25.64 प्रतिशत से घटकर 18.51 प्रतिशत पंहुच गई है।

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Inflation rate, lower levels, Agricultural, products, prices, down
OUTLOOK 14 June, 2017
Advertisement