02 December 2017
सलिल ए. पारेख बने इंफोसिस के सीइओ और एमडी
google
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी इंफोसिस ने शनिवार को सलिल एस. पारेख को कंपनी का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। पारेख 2 जनवरी 2018 से कार्यभार संभालेंगे।
अभी पारेख फ्रांसीसी आईटी सर्विसेज कंपनी कैपजेमिनाइ के ग्रुप एग्जिक्युटिव बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने कॉर्नल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मकैनिकल इंजिनियरिंग की मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से ऐरोनॉटिकल इंजिनियरंग में बीटेक किया है। नंदन नीलेकणी इंफोसिस के नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन बने रहेंगे। कंपनी के अंतरिम सीईओ प्रवीण राव को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल अगस्त में विशाल सिक्का ने एन. आर. नारायणमूर्ति समेत कुछ संस्थापक सदस्यों के साथ मतभेदों के बाद एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था।