कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद मारुति सुजुकी ने कई मॉडलों के दाम पांच हजार रुपए तक घटाए
केन्द्र सरकार की ओर से कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के फैसले के बाद देश की यात्री कार कैटेगरी की अग्रणी कंपनी मारूती सुजूकी लिमिटेड ने बुधवार को चुनिंदा मॉडलों के दाम पांच हजार तक घटाने की घोषणा की है।
मारुति ने कहा है कि सरकार के कंपनी कर में कटौती किए जाने का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय किया गया है।
मारुति सुजुकी ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 5,000/- रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) में कटौती की है। इसमें ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेज़ा और एस-क्रॉस शामिल है। बताया जा रहा है कि यह कीमत आज से लागू होगी।
जो रियायतें विभिन्न माडलों पर दी जारही है यह कटौती उससे अलग
कंपनी ने कहा है कि वर्तमान में जो रियायत विभिन्न माडलों पर दी जा रही है यह कटौती उससे अलग है।
मंदी को कम करने में मिलेगी मदद
मारुति ने उम्मीद जताई है कि दामों में कटौती से विशेष छोटी कारों के खरीदारों को फायदा होगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि त्यौहारी सीजन से चंद रोज पहले दामों में कटौती से ग्राहकों में खरीद के प्रति रुचि और बाजार में मांग निकलने से मंदी को कम करने में सहायता मिलेगी।
सरकार ने की थी कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने ये फैसला तब किया है जब 20 सितंबर को आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी लाने के इरादे से कंपनियों के लिये कई उपायों का ऐलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की थी। सरकार ने नया कॉरपोरेट टैक्स 25.17 फीसदी तय किया है।