Advertisement
01 October 2019

महंगाई के साथ शुरू हुआ अक्टूबर का महीना, जानिए कितने रुपये बढ़ी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत

File Photo

एक अक्टूबर यानि आज से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार दूसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 15 रुपये महंगा हुआ है।

 

अब इन कीमतों में उपलब्ध होंगे गैस सिलेंडर

Advertisement

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस (14.2 किलो) अब आपको 605 रुपये में मिलेंगे। वहीं, 19 किलो के गैस सिलेण्डर आपको अब 1085 रुपये में उपलब्ध होंगे। मुंबई में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत अब 574 रुपये, कोलकत्ता में 630 रुपये, वहीं चेन्नई में 620 रुपये हो चुका है।

तेल मंत्रालय की पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनानिसिस सेल (पीपीएसी) के मुताबिक, ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत घटकर 3.23 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है। बता दें कि 1 अक्टूबर को लागू किए गए प्राकृतिक गैस की ये कीमत अगले 6 महीने तक जारी रहेगी। वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत 590 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) हो गई है।

हर 6 महीनों में कीमतों में होता है बदलाव

नेचुरल गैस की कीमते हर 6 महीनों में बदला जाता है। बता दें कि हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को गैस की कीमतों में बदलाव किए जाते हैं। उर्वरक बनाने और बिजली पैदा करने में प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही इसे ऑटोमोबाइल्स में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

 

सितंबर में भी बढ़े थे गैस सिलिंडर के दाम

 

सितंबर में दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 590 रुपये का था। कोलकाता में इसका दाम 616.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 562 और 606.50 रुपये था। वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये थी। कोलकाता में पिछले महीने यह 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये था।

 

अगस्त में कम हुए थे गैस सिलिंडर के दाम

 

अगस्त में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 62.50 रुपये कम की गई थी। उपभोक्ताओं को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लेने के लिए 574.50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। वहीं जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे।

 

अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 574.50 रुपये थी, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: LPG Price, Increased, by15 rupees, LPG Price, in Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai
OUTLOOK 01 October, 2019
Advertisement