मारुति सुजुकी ने लगातार छठे माह घटाया प्रॉडक्शन, जुलाई में की 25% की कटौती
मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन उद्योग में जारी सुस्ती के मद्देनजर जुलाई महीने में उत्पादन में 25.15 प्रतिशत की कटौती की है। यह लगातार छठवां महीना है, जब कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने जुलाई 2019 में 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया है।
एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,78,533 यूनिट्स का उत्पादन किया था। पिछले महीने 1,30,541 यात्री वाहनों का उत्पादन किया गया। जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 1,75,456 यूनिट्स पर था। यह 25.6 प्रतिशत की गिरावट है।
लागातार पांच माह से प्रोडक्शन घटा रही है मारुति
बिक्री में गिरावट को देखते हुए मारुति सुजुकी लगातार पांच माह से प्रॉडक्शन घटा रही है। जून में कंपनी ने प्रॉडक्शन 15.6 फीसदी घटा दिया था। उससे पहले के 4 महीनों की बात करें तो कंपनी ने फरवरी में प्रॉडक्शन में 8 फीसदी, मार्च में 20.9 फीसदी, अप्रैल में 10 फीसदी और मई में 18 फीसदी की कटौती की थी।
किस कैटेगरी में कितना कम हुआ प्रॉडक्शन
ऑल्टो, वैगन-आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर समेत छोटी और कॉम्पैक्ट श्रेणी में जुलाई 2019 में कंपनी का उत्पादन 25 प्रतिशत घटकर 95,733 वाहनों पर रहा। जिप्सी, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 21.26 प्रतिशत घटकर 19,464 यूनिट्स पर रहा।
इस दौरान, मीडियम साइज सेडान सियाज का उत्पादन 7,115 यूनिट्स से घटकर 3,497 यूनिट्स पर आ गया। वहीं, हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी घटकर 3,077 इकाइयों से 2,724 वाहनों पर आ गया।
जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री को लगा है झटका
मारुति सुजुकी की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 यूनिट्स पर आ गई। यह कंपनी की बिक्री में लगातार छठे महीने और अब तक की सबसे तेज गिरावट है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री की थी। जुलाई के दौरान कंपनी की डॉमेस्टिक बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 प्रतिशत गिरकर 98,210 यूनिट्स पर आ गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया।