Advertisement
17 August 2018

महंगी हुई मारूति की कारें, 6100 रुपये तक बढ़े दाम

File Photo

देश में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग दाम बढ़ाए गए हैं और अधिकतम बढ़ोतरी 6100 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) की है।

कंपनी ने लागत और वितरण खर्च में बढ़ोतरी तथा विदेशी मुद्रा विनिमय दर के विपरीत प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह कदम उठाया है। हाल के दिनों में भारतीय रुपये में भारी गिरावट आई है और विदेशों से आयातित वस्तुओं के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। ऐसे में कार बनाने में विदेशों से आयात होने वाली वस्तुओं के भी दाम बढ़े है।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) आल्टो 800 से लेकर मध्यम आकार की सेडान सियाज तक की ब्रिकी करती है। कीमत बढ़ोतरी के फैसले से पहले दिल्ली में इनकी एक्स-शोरूम कीमत 2.51 लाख से 11.51 लाख रुपये के बीच थी।

Advertisement

मारुति के अलावा, जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भी अपने वाहनों के दाम चार  प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें एक सितंबर से लागू होंगी। मारुति और मर्सिडीज के अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स इंडिया ने भी वाहनों के दाम बढ़ाने का एलान किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maruti, Suzuki, hikes, prices, upto, RS.6100
OUTLOOK 17 August, 2018
Advertisement