नए स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की नई Ertiga, जानें इसकी खासियत
आज यानी 21 नवंबर को मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा एमपीवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसके लिए प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। 7 सीटर वाली इस नई अर्टिगा को पूरी तरह नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें नए एक्विपमेंट्स भी दिए गए हैं।
जानें मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा क्या होगा खास
नेक्स्ट जेनरेशन अर्टिगा में नया ग्रिल लगाया गया है, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ क्रोम डिटेलिंग दी गई है, जो कि इस कार को बोल्ड लुक देता है। अर्टिगा में नए 15 इंच के एलॉय व्हील्स हैं और लाइसेंस प्लेट पर क्रोम आउटलाइनिंग दी गई है।
इसके अलावा, यह हर तरीके से थोड़ी बड़ी है। इसकी लंबाई 99एमएम बढ़ी है। वहीं, इसकी चौड़ाई करीब 40एमएम बढ़ी है जबकि इसकी हाइट 5एमएम बढ़ी है।
नई अर्टिगा के बंपर का रीडिजाइन
नई अर्टिगा के बंपर को रीडिजाइन किया गया है। फॉग लैंप को C-शेप में दिया गया है। नई अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है जो कि 104hp का पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। नई अर्टिगा 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। इसके अलावा, 1.3 लीटर डीजल इंजन को भी नई अर्टिगा में बनाए रखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि ये गाड़ी पेट्रोल में डुअल बैटरी सेटअप के साथ आएगी, जबकि डीजल गाड़ी में सिंगल बैटरी सेटअप ही मिलेगा।
जानें क्या हैं कलर ऑप्शन
नई अर्टिगा 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। ये पांच कलर हैं- ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू, आर्कटिक वाइट, सिल्की सिल्वर। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आप अरेना (Arena) शोरूम्स के जरिए आप इस गाड़ी की प्रीबुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 11 हजार रुपये टोकन अमाउंट देना पड़ेगा।
कीमत 7.44 लाख रुपए से शुरू
अर्टिगा को सबसे पहले 2012 में बाजार में उतारा गया था। कंपनी अब तक इसकी 4.18 लाख से अधिक गाडि़यां बेच चुकी है। बात करें कीमत की तो इस कार की शुरूआती कीमत 7.44 लाख रुपये है।