मॉइक्रोसॉफ्ट में जा सकती हैं हजारों नौकरियां
माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कंपनी अपने सॉफ्टवेयर बिजनेस पर फोकस करेगी। इसके अलावा क्लाउड सर्विस पर फोकस करने की तैयारी कर रही है।
कई न्यूज रिपोर्ट्स में कंपनी के बदलाव के दौरान काफी नौकरियां जाने की बात कही गई है। इस पर समाचार एजेंसी एएफपी को माइक्रोसॉफ्ट ने इतना ही कहा कि कंपनी में बदलाव होने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी साफ्टवेयर बिजनेस और क्लाउड सर्विस पर फोकस करने जा रही है। इसी कारण कंपनी को काफी हद तक रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडाल कंपनी के टेक बिजनेस की बजाय सॉफ्टवेयर और क्लाउड पर फोकस कर रही हैं।
गत वर्ष कंपनी ने 2,850 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी। इसी के तहत कंपनी ने जनवरी में कहा था कि उसकी योजना 700 नौकरियों को कम करने की है। माइक्रोसॉफ्ट इसी महीने नौकरियों में कटौती की घोषणा कर सकती है।