Advertisement
23 August 2021

ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही दिक्कतों पर वित्त मंत्रालय ने दिखाई सख्ती, इंफोसिस के एमडी-सीईओ को किया तलब

PTI/ File Photo

रविवार को वित्त मंत्रालय ने देश की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस के एमडी एवं सीईओ सलिल पारेख को समन जारी किया। आज यानी 23 अगस्त को इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख को यह बताने के लिए बुलाया गया है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के ढ़ाई (2.5) महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उससे जुड़ी समस्याएं ठीक क्यों नहीं हुई है? मंत्रालय के मुताबिक 21 अगस्त से इनकम टैक्स की नई ईफाइलिंगपोर्टल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए उपलब्ध ही नहीं है। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खामियों को दूर कर दिया गया है।

दरअसल, आयकर विभाग के नए ई फाइलिंग पोर्टल में कई समस्याएं आ रही हैं। आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने वाले लोगों को इससे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि वो करदाताओं की इस समस्या को समझता है। इनकम टैक्स विभाग की इस फाइलिंग पोर्टल के कामकाज नहीं करने की वजह से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ई-फाइलिंग पोर्टल को जल्द ठीक कर लिया जायेगा। केंद्र सरकार ने ये स्वीकार किया है कि अब तक इनकम टैक्स विभाग की नई ई-फाइलिंग पोर्टल से संबंधित 700 ई-मेल मिली है जिनमें 2,000 से अधिक शिकायतों के बारे में बताया गया है। इनकम टैक्स विभाग की नई ई फाइलिंग वेबसाइट में 90 से अलग तरह की समस्याएं सामने आई हैं। सरकार को भेजी गई इस शिकायत में टैक्स प्रोफेशनल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और टैक्सपेयर आदि शामिल है।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ministry of Finance, Nirmala Sitaraman, Salil Parekh, MD&CEO, Infosys, E-filing portal, income tax
OUTLOOK 23 August, 2021
Advertisement