टाटा की कंपनियों के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का मिस्त्री का इरादा नहीं : सूत्र
मिस्त्री के करीबी एक सूत्र ने बताया कि इन कंपनियों के चेयरमैन पद छोड़ने की कोई योजना नहीं है।
सूत्रों ने कहा, वह टाटा समूह में अपने सभी पदों पर अमानतदार के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
गौरतलब है कि मिस्त्री को टाटा समूह की मुख्य धारक कंपनी टाटा संस के चेयरमैन पद से 24 अक्तूबर को अचानक से हटा दिया गया था। लेकिन वह अब भी समूह की कारोबारी कंपनियों टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस, टाटा केमिकल्स, टाटा इंडस्टीज और टाटा टेलीसर्विसेज के चेयरमैन हैं।
इंडियन होटल्स की चार नवंबर और टाटा केमिकल्स की 10 नवंबर को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता मिस्त्री के करने की ही उम्मीद है। इन बैठकों में कंपनियों के तिमाही परिणामों को मंजूरी दी जानी है। भाषा एजेंसी