Advertisement
27 October 2016

मिस्त्री को हटाया जाना सैद्धान्तिक रूप से गलत : सुप्रिया सुले

गूगल

उन्होंने कहा, टाटा समूह की कंपनियां सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियां हैं और सभी फैसले पारदर्शी तरीके से लिए जाने चाहिए। कुछ मतभेद हो सकते हैं और बोर्ड के पास जो कदम उठाया गया है, वह उठाने का अधिकार है। लेकिन इस मुद्दे पर जिस तरीके से काम किया गया, उस पर मुझे आपत्ति है।

बारामती से सांसद और राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुले ने पीटीआई भाषा से कहा, मेरा मानना है जो किया गया है वह सैद्धान्तिक रूप से गलत है। इसे सम्मानित तरीके से किया जाना चाहिए था। सुले को मिस्त्री और उनकी पत्नी रोहिका का नजदीकी मित्रा माना जाता है। मिस्त्री की पारिवारिक कंपनी शापोरजी पल्लोनजी निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। यह टाटा समूह के सबसे बड़े शेयरधारकों में से है।

मिस्त्री को सोमवार को अचानक टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया गया और उनके स्थान पर स्थानीय नियुक्ति होने तक रतन टाटा को चार माह के लिये अंतरिम चेयरमैन बना दिया गया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रिया सुले, Supriya Sule, साइरस मिस्त्री
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement