Advertisement
14 March 2020

मोबाइल फोन खरीदना होगा महंगा, जीएसटी दर 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी किया

file photo

मोबाइल फोन की कीमतें बढ़ सकती हैं।  जीएसटी काउंसिल की बैठक में शनिवार को मोबाइल और विशेष कलपुर्जों पर लगने वाले जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी करने का फैसला लिया है। वहीं, दो करोड़ रुपये से कम कारोबार वाली इकाइयों को वित्त वर्ष 2017-18, 2018-19 के लिए वार्षिक रिटर्न भरने में देरी पर विलम्ब-शुल्क माफ कर दिया गया है।

39वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी। जीएसटी बढ़ाने की दर से साफ है कि मोबाइल फोन महंगा होने वाला है। कोरोना के कारण पहले ही इसकी कीमत में तेजी आई है। चीन से सप्लाई प्रभावित होने के कारण ज्यादार ब्रैंड के मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स पहले से ही महंगे हो रहे हैं।

विमानों का रखरखाव होगा सस्ता

Advertisement

इसके अलावा हैंडमेड और मशीन से बनाए गए माचिश पर लगने वाले जीएसटी को 12 फीसदी कर दिया गया। इन दोनों ही तरह के प्रोडक्ट्स पर पहले अलग-अलग जीएसटी देना होना था। पहले मशीन से बने माचिश  जीएसटी की दर 18 प्रतिशत और हैंड मेड पर 5 फीसदी था। परिषद ने विमानों की रखरखाव, मरम्मत, ओवरहॉल (एमआरओ) सेवाओं पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया है।

मोबाइल उपभोक्ताओं और उद्योग के हित में नहीं फैसला

गुरुवार को आईसीएई ने कहा था कि जीएसटी बढ़ाए जाने का फैसला मोबाइल उपभोक्तों के लिए हानिकारक होगा और इसका स्थानीय निर्माताओं पर असर पड़ेगा। मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग निकाय ने वित्त मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा कि कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण क्षेत्र पहले से ही गहरे तनाव में है। यह मोबाइल फोन के मौजूदा स्तर से जीएसटी दर में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए बहुत ही अनुचित समय है।

आईईसीए के अध्यक्ष पंकज मोहिन्द्रू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कहा कि उद्योग उल्टे जीएसटी से पीड़ित है! मोबाइल फोन के पुर्जों, घटकों और इनपुटों पर जीएसटी को तर्कसंगत बनाने के बजाय इस गलत को सुधारने के बजाय, अंतिम उत्पाद पर जीएसटी बढ़ाने का अजीबोगरीब कदम है। 12 मार्च को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर जीएसटी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव उपभोक्ताओं, व्यापार, उद्योग या राष्ट्र के हित में नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mobile, Phones, Cost, GST, Increased, 12%, 18 percent
OUTLOOK 14 March, 2020
Advertisement