Advertisement
25 September 2017

मोदी ने बिबेक देबरॉय को बनाया आर्थिक सलाहकार परिषद का अध्यक्ष

google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन किया है। नीति आयोग के सदस्य और देश के नामी अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।

आर्थिक सलाहकार परिषद में पांच सदस्य होंगे। इनमें सुरजीत भल्ला, राथिन रॉय, अशिमा गोयल पार्ट टाइम सदस्य होंगे। नीति आयोग के प्रमुख सलाहकार रतन वातल परिषद के सदस्य सचिव होंगे।

 

Advertisement

बिबेक देबरॉय एक अर्थशास्त्री हैं और उनकी शिक्षा रामकृष्ण मिशन स्कूल, नरेंद्रपुर, प्रेसिडेंसी कॉलेज कोलकाता, दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स और ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज में हुई। उन्होंने अनेक पुस्तकों का लेखन किया है और ये विभिन्न समाचार-पत्रों के परामर्शी/सहयोगी संपादक रहे हैं।

 

आर्थिक सलाहकार परिषद देश की आर्थिक स्थिति का जायजा लेकर प्रमुख मुद्दों पर अपनी राय सरकार को देगा। यह सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह होगा। इसके अलावा परिषद वैसे काम भी करेगा जो समय-समय पर प्रधानमंत्री द्वारा तय किए जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोदी, बिबेक देबरॉय, आर्थिक सलाहकार परिषद, अध्यक्ष, Modi Bibek Debroy, chairman
OUTLOOK 25 September, 2017
Advertisement