Advertisement
14 January 2017

नए डिजाइन के पैन कार्ड से छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी

google

आयकर विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने छापा है। इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि नए पैनकार्ड का वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। लेकिन यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है। सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है जिससे इसके सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल 2.5 करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।

पिछले साल जुलाई में ही सरकार ने पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया सरल करने का काम किया था और इसके जरिए केवल 3-4 दिनों में आवेदनकर्ता को पैन कार्ड देने की व्यवस्था चालू की गई थी। वहीं नकली पैन कार्ड को पहचानने के लिए भी आईटी विभाग ने नई व्यवस्था की है जिसके जरिए टैक्स अधिकारियों और पैन जारी करने वाले मध्यस्थों को नकली पैन संख्या को पहचानने में मदद मिलती है।

Advertisement

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने इलेक्ट्रानिक स्मार्ट प्लेटफार्म इंकम टैक्स बिजनेस एप्लीकेशन-परमानेंट एकाउंट नंबर (आईटीबीए-पैन) परिचालन में ले आया था जिससे जब भी आयकर विभाग द्वारा जारी विशेष पहचान संख्या के लिए नया आवेदन उनके इस पोर्टल पर पहुंचेगा, नकली पैन की पहचान करने में मदद मिलेगी। इस नई इलेक्ट्रानिक प्रणाली से नकली कार्ड को तुरंत पहचाना जा सकेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पैन कार्ड, डिजाइन, छेड़छाड़, सरकार, वित्‍त मंत्रालय, pan card, design, government, finance minister
OUTLOOK 14 January, 2017
Advertisement