Advertisement
31 May 2017

एयर इंडिया को बेचने की राह पर सरकार, नीति आयोग की सिफारिश

FILE PHOTO

नीति आयोग ने अपने सुझाव कहा है कि सरकार को एयर इंडिया में और निवेश नहीं करना चाहिए। वह स्वाथ्य और शिक्षा के क्षेत्र में और धन आवंटित कर सकती है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों का दिया उदाहरण

आयोग ने कई अंतरराष्ट्रीय मामलों का उदाहरण देते हुए कहा है कि सरकार को एयर इंडिया के अपने सभी शेयर बेच देने चाहिए। उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज, जापान एयरलाइंस और ऑस्ट्रियन एयर का उदाहरण दिया।

Advertisement

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ दिन पहले एयर इंडिया के विनिवेश की वकालत की थी। इधर नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि एयरलाइन के लिए कोई विकल्प बंद नहीं किया गया है।

विमानन मंत्री ने कहा है कि,  नीति आयोग ने एयर इंडिया को मजबूत और व्यावहारिक बनाने के लिए सिफारिशें की हैं।

सरकार को एयर इंडिया पर गर्व: राजू

विमानन मंत्री राजू ने कहा कि सरकार को एयर इंडिया पर गर्व है। एयरलाइन में पूर्व में हुई अनियतिताओं से संबंधित मामलों में मंत्रालय सीबीआई से सहयोग करेगा। तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार ने 2012 में एयर इंडिया के लिए 30,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी, जो कि दस साल के दौरान दिया जाएगा। इसी पैकेज के बूते एयर इंडिया परिचालन में बनी हुई है। फिलहाल एयरलाइन अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने का प्रयास कर रही है।   

कर्ज के तले एयर इंडिया  

गौरतलब है कि एयर इंडिया पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें विमान खरीदने से संबंधित 21,000 करोड़ और एयर इंडिया को चलाने के लिए 8,000 करोड़ का कर्ज है।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Commission, NITI Aayog, recommends, selling, Air India
OUTLOOK 31 May, 2017
Advertisement