Advertisement
12 September 2023

देश में और बढ़ सकते हैं डीजल कारों के दाम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया ये बयान

प्रदूषण को नियंत्रित करने को जद्दोजहद में लगे केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नया प्रस्ताव दिया है। उन्होंने प्रदूषण पैदा करने वाले वाहनों को हतोत्साहित करने अथवा उनकी संख्या कम करने के लिए डीजल कारों में 10 प्रतिशत के जीएसटी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है।

दिल्ली में उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा स्थायी गतिशीलता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यह प्रस्ताव दिया।

उन्होंने कहा, "आज शाम, मैं केंद्रीय वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) से मिल रहा हूं। मैंने पहले ही एक पत्र तैयार कर लिया है, जिसमें मैंने अतिरिक्त 10 प्रतिशत जीएसटी का प्रस्ताव दिया है।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक अच्छे संकेत में डीजल वाहनों की बिक्री 2014 में 52 प्रतिशत से घटकर अब 18 प्रतिशत रह गई है। भारत का लक्ष्य 2030 तक अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को नवीकरणीय स्रोतों के माध्यम से पूरा करना है, और यह अतिरिक्त जीएसटी नए खरीदारों को हतोत्साहित कर सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST, Diesel, Nitin Gadkari
OUTLOOK 12 September, 2023
Advertisement