Advertisement
24 November 2016

नोटबंदी से आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव: मूडीज

google

मूडीज की रिपोर्ट, नोटबंदी भारत सरकार और बैंकों के लिए लाभदायक-क्रियान्वयन की चुनौतियों से आर्थिक गतिविधियां होंगी प्रभावित, में कहा गया है कि पुराने 500 और 1,000 के नोट बंद करने के फैसले से सभी क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित होंगे। इससे मुख्य फायदा सिर्फ बैंकों को होगा।

मूडीज सॉवरेन ग्रुप की सहायक प्रबंध निदेशक मैरी डिरोन ने कहा, हालांकि निकट भविष्य में इन उपायों से जीडीपी की वृद्धि दर पर दबाव पड़ेगा और इससे सरकार का राजस्व प्रभावित होगा। दीर्घावधि में इससे कर राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह सरकार के ऊंचे पूंजीगत खर्च में तब्दील होगा और राजकोषीय मजबूती तेजी से आगे बढ़ सकेगी।

मूडीज ने कहा कि बेहिसाब धन रखने वाले लोगों और कंपनियों को संपत्ति का नुकसान होगा। इनमें से बहुत से लोग बैंकों में इसे जमा नहीं कराएंगे क्योंकि उन्हें धन का स्रोत बताना होगा। तत्काल आधार पर इससे आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित होंगी।

Advertisement

 

मूडीज कारपोरेट फाइनेंस समूह की प्रबंध निदेशक लारा एकरेज ने कहा कि कंपनियों की आर्थिक गतिविधियां घटेंगी। उनका बिक्री और नकदी प्रवाह प्रभावित होगा। सीधे खुदरा बिक्री से जुड़ी कंपनियां बुरी तरह प्रभावित होंगी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Demonetisation, disrupt, economic activity, weaker growth boost, tax revenues
OUTLOOK 24 November, 2016
Advertisement