Advertisement
23 March 2017

अब नमो ऐप पर पढ़ सकेंगे नीति-निर्माताओं-विश्लेषकों के आलेख

google

नरेंद्र मोदी ऐप में रिफ्लेक्शंस नाम का सेक्शन जोड़ा जाना वर्तमान घटनाओं पर प्रतिक्रिया हासिल के लिए प्रधानमंत्री की ओर से की गई एक और कोशिश है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात और माईगव ऐप के लिए प्रधानमंत्री पहले ही सुभाव एवं विचार आमंत्रित करते रहे हैं।

भाजपा की सूचना प्रौद्योगिकी टीम के प्रमुख अमित मालवीय के मुताबिक, रिफ्लेक्शंस में भारत के नीतिगत विमर्श को आकार देने और प्रेरित करने की क्षमता है।

मालवीय ने कहा, नरेंद्र मोदी ऐप में लोगों,  खासकर स्मार्टफोन पसंद करने वाली युवापीढ़ी, ने काफी दिलचस्पी ली है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एंड्रायड, आईओएस और विंडोज प्लैटफॉर्मों पर अब तक इस ऐप को 80 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

भाजपा नेता ने कहा, यह संख्या बताती है कि नरेंद्र मोदी ऐप के युवा और बढ़ता यूजर आधार और शीर्ष नीति-निर्माताओं एवं विश्लेषकों की हैसियत और प्रशंसकों की संख्या के जरिए रिफ्लेक्शंस पहल को इतनी पहुंच मिल सकती है जो भारत के शीर्ष समाचार प्रकाशनों को भी टक्कर दे सकता है।

रिफ्लेक्शंस सेक्शन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जेपी नड्डा और जयंत सिन्हा के अलावा यूआईडीएआई के पूर्व अध्यक्ष नंदन नीलेकणी की टिप्पणियां प्रकाशित हो चुकी हैं।

गोयल के मुताबिक, रिफ्लेक्शंस एक साहसिक प्रयास है जिससे न्यू इंडिया के बाबत नए-नए विचार पैदा किए जा सकते हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नमो एप, आलेख, नीति निर्माता, बदलाव, namo app, article, producer, policy maker
OUTLOOK 23 March, 2017
Advertisement