Advertisement
27 October 2016

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 6 प्रतिशत बढ़ा, बोनस शेयर की घोषणा

गूगल

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6.2 प्रतिशत बढ़कर 4,681.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने मौजूदा पांच रपये के प्रत्येक दो शेयरों पर एक नया बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। चूंकि कंपनी की लगभग समूची 14,000 करोड़ रुपये की नकदी भविष्य की परियोजनाओं तथा पूंजीगत खर्च के लिए रखी गई है। ऐसे में ओएनजीसी ने शेयरधारकों को आय के लिए नकद लाभांश के बजाय बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 4.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Oil and Natural Gas Corp, net profit, bonus share
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement