Advertisement
11 August 2017

जीएसटी के बाद यात्री कारों की खरीद में आई तेजी, जुलाई में 15 फीसदी बढ़ी बिक्री

इस साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कार बेची गईं थीं।

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) के आज (11 अगस्‍त) जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,77,639 यूनिट के मुकाबले इस साल 1,92,773 यूनिट पर पहुंच गई है।

मोटरसाइकिलों की बिक्री भी इस दौरान पिछले साल की 8,97,084 यूनिट से 16.9 प्रतिशत बढ़कर 10,48,657 यूनिट हो गई है। दोपहिया वाहनों में इस साल जुलाई में कुल 16,79,055 वाहन बेचे गए, जो पिछले साल के इसी महीने के 14,76,332 वाहनों के मुकाबले 13.73 फीसदी अधिक है।

Advertisement

सिआम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13.78 फीसदी बढ़कर 59 हजार इकाई पर पहुंच गई है। सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री इस दौरान 13.3 प्रतिशत बढ़कर 20,78,313 यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल के जुलाई महीने में यह 18,34,302 इकाई रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Passenger car, sales, up, 15 percent, july, SIAM
OUTLOOK 11 August, 2017
Advertisement