Advertisement
04 November 2017

अब व्हाट्सएप की तरह पेटीएम से भी कर सकेंगे चैट

पेटीएम का इनबॉक्स फीचर

इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप और वेबसाइट पेटीएम ने एक मैसेजिंग फीचर पेश किया है। इसके तहत अपने दोस्तों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर पाएंगे। साथ ही चैट भी कर सकेंगे। इस फीचर को Inbox का नाम दिया गया है। जानें, फीचर के बारे में-

चैट पर कंफर्म कर सकेंगे पेमेंट

इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी को की गई पेमेंट की कंफर्मेशन ले पाएंगे। आपको बता दें कि पेटीएम ने Inbox फीचर को 27 लाख यूजर्स और 50 लाख मर्चेंट के लिए उपलब्ध कराया है।

Advertisement

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट दीपक अबॉट ने कहा कि यह फीचर यूजर्स और मर्चेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होगा। वहीं, पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को Inbox फीचर अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

Inbox फीचर व्हाट्सएप को देगा चुनौती

मौजूदा समय में व्हाट्सएप मैसेजिंग का बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस एप के दुनिया भर में 1300 मिलियन रोज एक्टिव रहने वाले यूजर्स हैं। ऐसे में पेटीएम का Inbox फीचर लॉन्च किया जाना व्हाट्सएप के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता है। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक, इस एप को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

व्हाट्सएप के अलावा पेटीएम के Inbox फीचर का मुकाबला हाइक, फेसबुक मैसेंजर, वीचैट समेत टेलीग्राम आदि एप्स से हो सकता है।

आपको बता दें कि हाइक को भी 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। वहीं, टेलीग्राम को 100 मिलियन बार से ज्यादा, फेसबुक मैसेंजर को 1 बिलियन बार से ज्यादा और वीचैट को 100 मिलियन बार से ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Paytm, inbox feature, whatsapp
OUTLOOK 04 November, 2017
Advertisement