03 November 2020
पेटीएम मॉल की दिवाली स्पेशल महा शॉपिंग फेस्टिवल शुरू, जानिए कब से कब तक कर सकते हैं खरीदारी
ऑफलाइन टू ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल ने आज से 16 नवंबर तक दो सप्ताह तक चलने वाली स्पेशल महा शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की है।
कंपनी ने जारी अपने बयान में कहा कि त्योहारों के इस मौसम में पेटीएम मॉल 5 हजार से ज्यादा ब्रैंड और अग्रणी बैंकों के साथ साझेदारी कर 10 लाख से ज्यादा उत्पादों पर ऑफर दिए जा रहे हैं।
पेटीएम मॉल ने कहा है कि वस्त्र , फुटवियर और एसेसरीज में 2 लाख से ज्यादा स्टाइल में 50 फीसदी से ज्यादा की छूट मिलेगी। प्लेटफॉर्म के फेस्टिव सेल के तहत 200 से ज्यादा शीर्ष ब्रांड छूट देंगे। एपल, गार्मिन और अन्य में 5 हजार रुपए तक का कैशबैक उपलब्ध रहेगा। प्यूमा , जॉकी और लेवाइस जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट 189 रुपए की शुरुआती कीमत से उपलब्ध होंगे।