Advertisement
29 August 2018

महंगाई की मार: दिल्ली में 69.75 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर डीजल, पेट्रोल भी 13 पैसे हुआ महंगा

File Photo

देश के कई शहरों में डीजल दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से देश में लोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। न सिर्फ डीजल बल्कि पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

लगातार बढ़ोतरी के बाद बुधवार को भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.18 रुपये और डीजल की कीमत 69.75 रुपये प्रति लीटर हो गई।

दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 81.18 रुपये, मुंबई में 85.59 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 80.59 रही है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसे का इजाफा और डीजल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पहली बार एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 के पार चली गई थी।

Advertisement

इसके साथ ही तेल कंपनी इंडियन ऑयल की रिपोर्ट की अनुसार, दिल्ली, चन्नई और डीजल की कीमत लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर डीजल की कीमत की बात करें तो एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 69.75 रुपये, कोलकाता में 72.59 रुपये, मुंबई में 74.04 और चेन्नई में 73.84 रुपये है।

जानें किन शहरों में क्या है हाल-

 

शहर

पेट्रोल की कीमत

डीजल की कीमत

दिल्ली

 78.18 रुपये

 69.75 रुपये

मुंबई

 85.59 रुपये

74.04 रुपये

चेन्नई

 80.59 रुपये

 73.84 रुपये

कोलकाता

 81.18 रुपये

 72.59 रुपये

 

इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई थी बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि इस महीने से पहले भी पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। साथ ही, लोगों को इन कीमतों की मार को भी झेलना पड़ा था और यह दाम लोगों की जेब पर भारी पड़े थे। अब देखना होगा कि क्या भविष्य में भी यह इस ही तरह से बढ़ते रहेंगे या नहीं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol and Diesel, prices, increased, delhi, kolkata, mumbai, Chennai, today, Price list
OUTLOOK 29 August, 2018
Advertisement