Advertisement
18 October 2018

तेल के दाम हुए कम, पेट्रोल 21 और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता

तेल के बढ़ते दामों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। इस बीच आज थोड़ी मामूली राहत देखने को मिली। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से तेल के दामों पर से एक्साइड ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिली थी, मगर उसके बाद हर रोज जिस तरह से पहले की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे, उससे लोग परेशान हैं। मगर गुरुवार को एक बार फिर से तेल के दामों में कमी देखी गई है। पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे की कमी देखने को मिली है। यानी पेट्रोल और डीजल क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे सस्ता हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल, डीजल क्रमश: 82.62 और 75.58 रुपये लीटर बिक रहा है तो मुंबई में कीमत 88.08 और 79.24 रुपये लीटर है। चेन्नै में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हुआ है और यहां इसकी ताजा कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है। डीजल में 11 पैसे की कटौती के बाद यह 79.93 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल 21 और 11 पैसे सस्ता हुआ है और यहां नई दर 84.44 और 77.43 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि बुधवार को भारत ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से तेल एवं गैस के दाम जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से तय करने को कहा। भारत ने बुधवार को कहा कि तेल एवं गैस कीमतों में हालिया वृद्धि बाजार की बाजार के मूल सिद्धान्त से अलग हैं और इससे आयातक देशों को नुकसान हो रहा है।

Advertisement

कटौती के बाद लगातार हुआ महंगा

5 अक्टूबर को केंद्र सरकार और कई राज्यों की ओर से दामों में 2.50-2.50 रुपये की कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल लगातार महंगा हो रहा था। डीजल के दाम में केंद्र सरकार की ओर से मिली 2.50 रुपये की राहत तो खत्म हो चुकी है। बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। करीब दो हफ्ते बाद तेल की कीमतों में कमी आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol, diesel, prices, Delhi, per litre, decrease, Rs 0.21, Rs 0.11 respectively
OUTLOOK 18 October, 2018
Advertisement