Advertisement
24 October 2018

लगातार सातवें दिन पेट्रोल की कीमतों में हुई कटौती, नहीं घटे डीजल के दाम

File Photo

तेल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। बुधवार को सातवें दिन भी कंपनियों ने तेल की कीमतें घटाई हैं। हालांकि आज सिर्फ पेट्रोल के ही दाम घटे हैं, डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं हुई है। दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 9 पैसे घटाए हैं। 9 पैसे घटाए जाने के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81.25 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। 

मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की कटौती हुई है, जबकि यहां भी डीजल के दाम नहीं घटे हैं। अब यहां पेट्रोल की कीमत 86.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 78.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

मंगलवार को भी तेल के दामों में हुई कटौती

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती हुई थी। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 10 पैसे और 8 पैसे की कटौती हुई थी।

गुरुवार से लगातार तेल के दामों में गिरावट जारी

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार से लगातार तेल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 18 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 1 रुपये से ज्यादा गिरे हैं, जबकि डीजल के दामों में अब तक 70 पैसे से ज्यादा की कटौती हो चुकी है।

सरकार ने उत्पाद शुल्क में की थी 1.50 रुपये लीटर की कटौती  

इससे पहले, पांच अक्टूबर को भी तेल के दाम 2.50 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे। सरकार ने उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से प्रति लीटर एक रुपये की कटौती करने को कहा था। इसके अलावा विशेषकर भाजपा शासित राज्यों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की ही कटौती की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol, Rs 81.25 per liter, decrease, Rs 0.09, Petrol, Rs 74.85 per litre, respectively, in delhi
OUTLOOK 24 October, 2018
Advertisement