Advertisement
21 October 2021

रोज नए रिकॉर्ड बना रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का रेट

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। आज, सरकारी तेल कंपनियों ने फिर दोनों ईंधन के दाम बढ़ा दिए। दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल (आईओसी) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 106.54 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹106.54 प्रति लीटर; डीजल - ₹95.27 प्रति लीटर

Advertisement

मुंबई: पेट्रोल – ₹112.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹103.26 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.11 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.38 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.61 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.59 प्रति लीटर

पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। कच्चे तेल की कीमत में तेजी से सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 18 दिनों में ही यह 5.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

ऐसे जानें अपने शहर में तेल की कीमत

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol, diesel, prices, hiked again
OUTLOOK 21 October, 2021
Advertisement