रिकॉर्ड ऊंचाई पर तेल की कीमत, जानिए आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तेजी से कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, उसी तरह घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा होने के साथ भारत में ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के अनुसार, राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के भाव में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे का इजाफा हुआ है। इस इजाफे के बाद देश की दिल्ली में पेट्रोल का भाव 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, सोमवार को कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था।
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.13 फीसदी घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
- दिल्ली में पेट्रोल का भाव 102.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.08 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.64 रुपये व डीजल की कीमत 98.76 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.33 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.14 रुपये लीटर है।
- चेन्नई में भी पेट्रोल 100.02 रुपये लीटर है तो डीजल 95.56 रुपये लीटर है।
Petrol, diesel prices hiked again; Rs 102.64/ltr (up Rs 0.25) & Rs 91.07/ltr (up Rs 0.30) in Delhi; Rs 108.67 (up Rs 0.24) & Rs 98.80/ltr (up Rs 0.32) in Mumbai, respectively pic.twitter.com/G62zYHIpHu
— ANI (@ANI) October 5, 2021
एसएमएस के जरिए चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 92249 92249 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।
जुलाई-अगस्त में मिली थी मामूली राहत
जुलाई और अगस्त के महीने में कच्चे तेल के दामों में बहुत उतार-चढ़ाव नहीं आया था, इसीलिए तेल कंपनियों ने 18 जुलाई से 23 सितंबर तक कोई मूल्य वृद्धि नहीं की गई थी। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 0.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.25 रुपये की कटौती की गई थी हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ती कीमतों के चलते 28 सितंबर से पेट्रोल और 24 सितंबर से डीजल की कीमतों में वृद्धि शुरू की गई है।