पेट्रोल 0.24 पैसे तो डीजल 0.30 पैसे हुआ महंगा, विमान ईंधन के भी दाम बढ़े
तेल की कीमत पिछले कई दिनों से जारी बढ़ोतरी सोमवार को भी जारी रही। अब पेट्रोल की कीमतों में 0.24 और डीजल की कीमतों में 32 पैसे तक इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 83.73, मुंबई में 91.08, कोलकाता में 85.53 और चेन्नै में 87.05 रुपये हो गई है। वहीं डीजल अब दिल्ली में 75.09, मुंबई में 79.72, चेन्नै में 79.40 और कोलकाता में 76.94 रुपये हो गया है।
इससे पहले रविवार को भी तेल की कीमत बढ़ी थी। तब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़कर क्रमश: 83.49 रुपये, 85.30 रुपये, 90.84 और 86.80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। रविवार को डीजल की कीमत में 17 पैसे तक बढ़ावा हुआ था। इससे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 74.79 रुपये, 76.64 रुपये, 79.40 रुपये और 79.08 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा था।
विमान ईंधन प्रति किलालीटर 2650 रुपये महंगा
विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। इंडियन आयल कार्पोरेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गया है। एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है।
पिछले महीने एटीएफ की दर में 2250 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी।
कीमतों में यह बढ़ोत्तरी मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में एटीएफ के दाम बढ़ने और रुपये में गिरावट के चलते मुद्रा विनिमय दर प्रभावी होने से की गई है।कंपनी ने कहा है कि सरकार ने 27 सितंबर से एटीएफ आयात पर पांच प्रतिशत सीमा शुल्क भी लगा दिया है, हालांकि इसका भार विमानन कंपनियों पर नहीं डाला गया है।
सितंबर में मुंबई में घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की दर 69,161 रुपये प्रति किलो लीटर थी जो पहली सितंबर से लागू थी।