Advertisement
20 October 2020

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार अट्ठारहवें दिन स्थिर, जानें कितनी है कीमत

पेट्रोल और डीजल के दामों में मंगलवार को लगातार 18वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 28 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

Advertisement

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

कीमत रुपये प्रति लीटर में....

 

शहर

डीजल

पेट्रोल

दिल्ली

70.46

81.06

मुंबई

76.86

87.74

कोलकाता

73.99

82.59

चेन्नई

75.95

84.14

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल-डीजल, दाम, अठाहरवें दिन, स्थिर, कितनी है कीमत, Petrol-diesel prices, stable, 18th consecutive day, Know the price
OUTLOOK 20 October, 2020
Advertisement