Advertisement
20 May 2018

2013 के बाद पेट्रोल के दाम उच्चतम स्तर पर, डीजल भी महंगा

Symbolic Image

कर्नाटक चुनाव से 19 दिन पहले से कीमतों में उतार-चढ़ाव पर लगी रोक 14 मई को खत्म हुई थी और तब से अब तक 7 दिनों में कीमतों में लगातार इजाफा जारी है। इसी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं।

पीटीआई के मुताबिक, तेल कंपनियों की ओर से सुबह 6 बजे जारी रेट लिस्ट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होते हुए 76.24 रुपये का हो गया जबकि डीजल भी अब तक के अपने इतिहास में सबसे महंगा होते हुए 67.57 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत 76.06 रुपये 14 सितंबर, 2013 को हुई थी। 

बीते करीब 4 सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों के बढ़ने से पेट्रोल और डीजल की महंगाई बढ़ रही है। स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के अनुसार हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है। देश के सभी प्रदेशों की राजधानियों और मेट्रो शहरों की तुलना में दिल्ली में यह कीमतें फिर भी सबसे कम हैं। करीब एक सप्ताह में ही पेट्रोल की कीमत में 1.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.64 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।

Advertisement

मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 84.07 रुपये में

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 84.07 रुपये लीटर है, जबकि भोपाल में यह कीमत 81.83 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 81.73 रुपये में बिक रहा है। हैदराबाद में 80.76 और श्रीनगर में 80.35 रुपये में पेट्रोल मिल रहा है। कोलकाता में 78.91 और चेन्नै में 79.13 रुपये में पेट्रोल की बिक्री हो रही है। सबसे सस्ता पेट्रोल गोवा की राजधानी पणजी में है, जहां 70.26 रुपये में ही मिल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol, diesel touch all time highs as oil companies hike rates
OUTLOOK 20 May, 2018
Advertisement