Advertisement
13 June 2020

नहीं थम रहा पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला, लगातार 7वें दिन हुआ महंगा

कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन धीरे-धीरे खुलने के साथ ही पेट्रोल-तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है। लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों  में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये से बढ़कर 75.16 रुपये प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल की कीमत 72.81 रुपये से बढ़कर 73.39 रुपये प्रति लीटर हो गई। पिछले सात दिन में पेट्रोल के दाम में 3.9 रुपये और डीजल के दाम में चार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

दरअसल, सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने रविवार से तेल की कीमतों में किए जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 82 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया था, तब से ही तेल की कीमतों में तेजी आ रही है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 13 जून 2020 को डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इन दामों में मिल रहा पेट्रोल-डीजल:

Advertisement

 

 

 

शहर

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली

75.16

73.39

मुंबई

82.10

72.03

चेन्नई

78.99

71.64

कोलकाता

77.05

69.23


बढ़ाई गई थी एक्साइज ड्यूटी

छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने से कंपनियों के जो लाभ हुआ उन्होंने इससे सरकार द्वारा बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol price, hiked by, 59 paise per litre, diesel by, 58 paise, in seventh, increase, in a row
OUTLOOK 13 June, 2020
Advertisement