Advertisement
22 April 2018

मोदी सरकार के कार्यकाल के सबसे ऊंचे स्तर पर पेट्रोल की कीमत, डीजल भी आसमान पर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतें भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के कार्यकाल के सर्वोच्च स्तर 74.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दरें सर्वकालिक उच्च स्तर 65.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं। इससे उपभोक्ताओं के ऊपर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग तेज हो गयी है। 


सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना पेट्रोल - डीजल की कीमतें संशोधित कर रही हैं। आज जारी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल - डीजल की कीमतें 19-19 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गयी हैं। 

अधिसूचना में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में भी वृद्धि करनी पड़ी है। इससे पहले कल भी पेट्रोल की कीमतें 13 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतें 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ायी गयी थीं। 

Advertisement

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 74.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है जो 14 सितंबर 2013 के बाद का उच्च स्तर है। तब पेट्रोल 76.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। 

दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल - डीजल की कीमतें सर्वाधिक हैं। देश में विपणन दरों में लगभग आधी हिस्सेदारी करों की है। 

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोत्तरी की। उत्पाद शुल्क में महज एक बार पिछले साल अक्तूबर में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol price, highest level, under BJP govt, diesel prices also high
OUTLOOK 22 April, 2018
Advertisement