Advertisement
13 September 2018

तेल हुआ और महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये, तो मुंबई में 88.89 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा हो गया। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर अब 81 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि डीजल 73.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 88.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

गौरतलब है कि बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गये थे। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था, जबकि डीज़ल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले लगभग दो सप्ताह से पेट्रोल-डीज़ल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 87 पैसे और डीज़ल 72 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर बिका। वहीं मुंबई में पेट्रोल 88 रुपये 26 पैसे और डीज़ल 77 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर बिका। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया।

Advertisement

जानकारों के अनुसार, रुपये में गिरावट के कारण तेल की कीमतों का बढ़ना तय है, लेकिन अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार कीमतों को नियंत्रित अवश्य करना चाहेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol price, increase, rs 0.13 litre, diesel increase by rs 0.11 litre, delhi
OUTLOOK 13 September, 2018
Advertisement