Advertisement
09 June 2020

पेट्रोल 54 पैसे तो डीजल 58 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, लगातार तीसरे दिन बढ़े तेल के दाम

लगातार तीसरे दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में 54 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने रविवार से तेल की कीमतों में किए जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 82 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया था, तब से ही तेल की कीमतों में तेजी आ रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 54 पैसे का उछाल आया है। इससे यह 73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, डीजल 58 पैसे की बढ़त के साथ 71.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 52 पैसे की बढ़त के साथ 80.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 55 पैसे की बढ़त के साथ 69.92 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उधर कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल 52 पैसे की बढ़त के साथ 74.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 52 पैसे की ही बढ़त के साथ 67.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां भी मंगलवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 77.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Advertisement

नोएडा की बात करें, तो मंगलवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 75.38 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर गुरुग्राम में मंगलवार को पेट्रोल 72.55 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.55 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बढ़ाई गई थी एक्साइज ड्यूटी

छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने से कंपनियों के जो लाभ हुआ उन्होंने इससे सरकार द्वारा बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol Price, Raised By, 54 Paise Per Litre, Diesel, 58 Paise, 3rd Hike, Many Days
OUTLOOK 09 June, 2020
Advertisement