Advertisement
14 January 2019

5 दिन में 1.63 रु बढ़ा पेट्रोल का रेट, आज 38 पैसे बढ़कर 70 रु के पार

सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपये लीटर से ऊपर चला गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन जारी वृद्धि के बाद डीजल भी दिल्ली में 64 रुपये प्रति लीटर की दर को पार कर गया है।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे, जबकि कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नै में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे जबकि मुंबई में 52 पैसे और चेन्नै में 53 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.13 रुपये, 72.24 रुपये, 75.77 रुपये और 72.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.18 रुपये, 65.95 रुपये, 67.18 रुपये और 67.78 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

Advertisement

शहर

रविवार (रु/लीटर)

सोमवार (रु/लीटर)

वृद्धि

दिल्ली

69.75

70.13

38 पैसे

मुंबई

75.39

75.77

38 पैसे

कोलकाता

71.87

72.24

37 पैसे

चेन्नई

72.39

72.79

40 पैसे

प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

शहर

रविवार (रु/लीटर)

सोमवार (रु/लीटर)

वृद्धि

दिल्ली

63.69

64.18

49 पैसे

मुंबई

66.66

67.18

52 पैसे

कोलकाता

65.46

65.95

49 पैसे

चेन्नई

67.25

67.78

53 पैसे

क्यों बढ़ें है दाम?

यह इजाफा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने और रुपये की गिरावट के कारण देखने को मिला है। पेट्रोल का भाव नए साल में लगभग दो रुपये लीटर और डीजल का भाव दो रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Petrol, touches, Rs 70-mark, Delhi, first time, Year of 2019, petrol diesel price
OUTLOOK 14 January, 2019
Advertisement